ज़िन्दगी में अक्सर ढूंढते ढूंढते logic
भूल गए है कही ज़िन्दगी का magic.. !!
करने की चाह में थोड़ा और dramatic,
हो रही है रफ़्तार इसकी थोड़ी सी tragic
जो थी कभी किसी जमाने में classic
हो चली पल पल जरा सी sarcastic
बड़ी उम्मीद से निकल पड़ते है होके ecstatic
खोजते राह आहिस्ते से तो मिल जाती है traffic
fairy tale सी तो नहीं, फिर भी है fantastic
ये ज़िन्दगी कुछ ग़मगीन, और कुछ romantic
थोड़ा खींच थोड़ा तान, बनके यु elastic
बेफिक्र रहे, जीवन का सफर कटेगा automatic !!





